SOLAR PANEL YOJANA : सिर्फ 2200 रूपये की लागत से घर पर सोलर पैनल लगवाइये, और बिजली बिल से पाईये मुक्ति

SOLAR PANEL : बिजली के समस्या बहोत बढ़ते जा रही है जिस वजह से सरकार ने जनता के लिए सोलर सिस्टम लगाना बहोत आसान कर दिया है।

बिजली बील से दिन ब दिन जनता काफी परेशान है। हर महीने बिजली बिल बढ़ते ही जा रहा है। इसलिए हमने आपके लिए 0 Down Payment में अपने घर पर सोलर सिस्टम कैसे लगाना कितना ख़र्चा आएगा इन सब के बारे में इस पोस्ट में सभी जानकारी बताया है।

बिजली के बिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको Luminous का सोलर इनवर्टर खरीदना होगा जो की आपको किसी भी मार्केट में मिल जाएगा। इस सोलर इनवर्टर की खास बात यह है की कंपनी अपने इस इन्वेर्टर को मार्केट में 0 Down Payment में दे रही है। आपको इसका फायदा मिल सकता है। आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम को अब बिना पैसो के टेंशन के लगा सकते है।

Luminous के सोलर सिस्टम में आपको Luminous Company का NXG 1100 हाइब्रिड इनवर्टर, 150 क्षमता की Tool Tubeler Solar Battery मिलेगी, जिसके साथ आपको 165 Walt का एक सोलर पैनल भी साथ मिलता है।

Luminous सोलर सिस्टम के साथ मिलने वाला इनवर्टर 80% से कहीं ज्यादा एफिशिएंसी रखता है। जिसके साथ आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर भी मिल जाता है, और आपको अलग से सोलर चार्जर कंट्रोलर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।

Luminous NXG 1100 इनवर्टर पर आप अधिकतम 160 या 170 वाट के 4 सोलर पैनल खुद की इच्छा अनुसार लगा सकते हैं। बस आपके पास लगभग 80 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए।

इस सोलर सिस्टम के डायमेंशन की बात करें तो ये 375 MM, 315 MM, 135 MM का रहता है जिसके लिए आप को 150 AH की सोलर बैटरी मिलती है, जिसका Weight 60 kg तक हो सकता है। Luminous बैटरी पर आपको 5 साल की Warrenty मिलती है।

इस सोलर सिस्टम से आप रोजाना 3 यूनिट बिजली बचा सकते है। जो आपको नार्मल इन्वेर्टर से ज्यादा अच्छा बैकअप दे सकते है। दुकान या घर के लिए Luminous का सोलर सिस्टम पूरी तरह से टिकाऊ और फायदेमंद है।

Solar Plant Anudan Yojana

Name of Service:- Bihar Solar Plant Anudan Yojana
Post Date:- 05/06/2023
Apply Process:- Online
Location:- बिहार
लाभ:- इस योजना में बिहार के नागरिकों लाभ मिलेगा।
Fees:- 500RS
उद्देश्यों:- बिहार के नागरिक को कम दाम में सोलर पैनल देना।
Short Information:- आज हम इस आर्टिकल की सहायता से Bihar Solar Plant Anudan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसमें आप कैसे आवेदन कर सकते हो और इस योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है उसके बारे में भी जानेंगे। इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी भी यहां नीचे दी हुई है। इसके अलावा हम और भी जानकारी इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Benefit

क्या आप भी अपने घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाना चाहते हो तो आप जरूर करवा सकते हो क्योंकि इसमें आपको सरकार के जरीए अनुदान भी मिल रहा है। अब हम Bihar Solar Plant Anudan Yojana से आवेदक को क्या लाभ होगा इसके बारे में जानते है।

  • इस योजना के तहत अगर नागरिक अपनें घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाते है तो उनका बिजली बिल कम आएगा।
  • घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगाने से घर में ठंडक रहेगी।
  • पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा इस योजना से।
  • पर्यावरण का संरक्षण होगा।
  • इस योजना के तहत नागरिक कम लागत में सोलर पैनल को अपने घर में इंस्टाल करवा सकता है।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Eligibility

Krishi Agriculture Bijli Connection Online Apply
Bihar Solar Plant Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी पात्रता होनी चाहिए तभी वो इस योजना का लाभ ले सकता है। तो चलिए जानते है इस योजना की पात्रता के बारे में।

  • आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधीक होनी चाहीए।
  • आवेदक के पास सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए घर की अच्छी और बड़ी छत होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ वही नागरिक ले सकते है जिन्होंने अपना बिजली का पूरा बिल भर दिया हो। अगर किसी व्यक्ति का बिजली का बिल भरना बाकी है तो ऐसे व्यक्ति का आवेदन रद कर दिया जाएगा।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Documents Required

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते है। जब आप इस योजना में आवेदन करोगे तब आपको कुछ दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी उन सभी दस्तावेज की जानकारी यहां नीचे दी हुईं है।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास बिजली बिल भी होना चाहीए।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

Important Link

Registration North Bihar
South Bihar
Online Apply New Click Here
Paper Cutting Official Notification Click Here
Official Notification Click Here
Official Website NBPDCL
SBPDCL

FAQ

1 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana में आवेदन करने की तारीख कोन सी है?
Ans इस योजना के लिए आवेदक 22 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकते है।

2 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana में सरकार 3KV पर कीतना अनुदान दे रही है?
Ans इस योजना के तहत जो नागरिक 3KV का सोलर प्लांट खरीदते है उन्हें 65% का अनुदान देगी सरकार।

3 Q इस योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक वहा से आसानी से आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हमने यहां ऊपर बताई है।

4 Q Bihar Solar Plant Anudan Yojana का आवेदन शुल्क कीतना है?
Ans इस योजना का आवेदन शुल्क ₹500 है।

Q5 क्या इस Bihar Solar Plant Anudan Yojana में सिर्फ बिहार के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं?
Ans जी हां इस योजना में बिहार के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment